इटारसी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के उपलक्ष्य में आज मंडल एसबीएफ समिति द्वारा होम्योपैथी डिस्पेंसरी (Homeopathic dispensary) नया यार्ड इटारसी में महिला रेल कर्मचारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया।
शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर के साथ स्किन डिसीज़ (Skin disease) आदि बीमारियों का परीक्षण डॉक्टर अभिषेक सोनी ने किया और मरीजों को दवाएं दी गई। इस दौरान कर्मचारियों के स्मार्ट वेट मशीन से वजन एवं फैट मास हड्डियों की जांच भी की गई। 45 से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को कैल्शियम टेबलेट का वितरण भी किया। शिविर कर दौरान केंद्रीय/मंडल एसबीएफ सदस्य अशोक कुमार दुबे, केके शुक्ला एवं यूनियन से जुड़े लोग उपस्थित रहे। एसबीएफ सदस्य के अनुसार आज लगभग 70 महिलाओं की उपस्थिति रही।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

परीक्षण शिविर में रेल कर्मियों का स्वास्थ्य जांचा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com