इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के जिलों सहित अनेक जिलों में मौसम विभाग ने हैवी रैन (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है। अगले चौबीस घंटों में इन जिलों में भारी वर्षा के संकेत दिये हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र, भोपाल (Meteorological Centre Bhopal) के अनुसार 22 जून 2024 की सुबह 08:30 बजे तक बालाघाट ( Balaghat), छिंदवाड़ा (Chhindwara), नरसिंहपुर (Narsinghpur), पांढुर्ना (Pandhurna), बैतूल (Betul), हरदा (Harda) और नर्मदापुरम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है, जहां 64.5 मिमी से 115.5 मिमी के बीच बहुत भारी वर्षा होगी।