इटारसी। मध्यप्रदेश के डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में अगले एक सप्ताह में दो से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि संपूर्ण जिलों में रिमझिम का दौर जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक बारिश ऐसे ही जारी रहने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश
विदिशा, रायसेन, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, मुरैना, श्योपुरकलॉ, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का रेड और यलो अलर्ट है। शेष सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
पिछले चौबीस घंटे
पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, उज्जैन, चंबल, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर, संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई, शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा।
तापमान ऐसा रहा
पिछले चौबीस घंटों में तापमान रीवा संभाग के जिलों में कल की तुलना में 3.7 डिग्री सेल्सियस तक काफी गिरा, ग्वालियर, जबलपुर संभागों के जिलों में 3.1 डिसे से 3.4 डिसे तक काफी बढ़े। उज्जैन, गवालियर, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से 5.3 से 8 डिसे तक विशेष रूप से कम रहा। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से 3.5 से 4.9 डिसे तक काफी कम रहा।