इटारसी। मौसम में बड़ा बदलाव आया और आसमान को बादलों ने पूरी तरह से ढंक लिया। इसके साथ ही पिछले करीब तीस मिनट से इटारसी में झमाझम बारिश हो रही है। बड़ी बूंदों वाला पानी गिर रहा है और शीतल हवाओं ने गर्मी से राहत प्रदान की है।
करीब सवा सात बजे से नगर और आसपास बारिश हो रही है। शाम को नर्मदापुरम संभाग के बैतूल में हुई झमाझम बारिश का असर यहां भी देखने को मिल रहा है। करीब आधा घंटे से हो रही बारिश से सड़कें पूरी तरह से भीग गयी हैं और सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया है। समाचार लिखे जाने तक आसमान पर गरज-चमक के साथ बारिश का दौर चल रहा है।