इटारसी। मानसून फिर सक्रिय हो रहा है और नर्मदापुरम संभाग के साथ ही रीवा, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश के संभावना जतायी गयी है। यह बारिश 64.5 मिमी से 204.4 मिमी हो सकती है।
इन संभाग के जिलों के अलावा अनपूपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, शाजापुर एवं आगर जिलों में भी ऐसी ही बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है। अति भारी से अत्यधिक भारी वर्षा के रेड अलर्ट में नरसिंहपुर, दमोह और छतरपुर जिले शामिल हैं। यहां कहीं-कहीं 115.6 एमएम से अधिक वर्षा हो सकती है।
इनके अलावा नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, रीवा, जबलपुर एवं सागर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम रहने वाला है।