फिर आने लगे अटल पार्क के पास हार्डवेयर पर भारी वाहन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अटल पार्क (Atal Park) के पश्चिमी द्वार पर स्थित एक हार्डवेयर दुकान (Hardware Shop) पर कुछ दिन की रोक के बाद पुन: प्रतिबंधित अवधि में भारी वाहनों की आवाजाही प्रारंभ हो गयी है। दुकान संचालक का एक छात्र नेता से विवाद के बाद पुलिस हरकत में आयी थी और भारी वाहनों का प्रवेश बंद कराया था। इधर पुलिस दूसरे काम में व्यस्त हो गयी और वहां फिर से प्रतिबंधित अवधि में भारी वाहन लोहा लेकर दुकान के सामने खड़े होकर रोड जाम करने लगे। दुकान कम गोदाम में जब माल उतारा जाता है तो घंटों यह रोड बंद कर दी जाती है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के नेता विनायक दुबे का किसी बात को लेकर हार्डवेयर दुकान के संचालक से विवाद हुआ था। संगठन ने पुलिस को ज्ञापन देकर यहां प्रतिबंधित अवधि में भारी वाहनों के प्रवेश की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने उस दौरान दो-तीन दिन लगातार जाकर संचालक को समझाइश दी और ट्रक जब्त भी किया था। अब दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद ट्रैफिक पुलिस भी बेफिक्र हो गयी और प्रतिबंधित अवधि में पुन: इस रोड पर लोहे से भरे वाहन दिन में ही आकर खाली होने लगे हैं।

समझौता और नियम अलग-अलग

लगता है कि दुकान संचालक ने समझौता को ही अपने लिए हर प्रकार की छूट समझ ली। सुबह 9 से रात 9 बजे तक शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है, इसे न सिर्फ यही दुकान संचालक बल्कि अन्य ट्रांसपोर्ट संचालक (Transport Operator) भी नहीं मान रहे हैं। कतिपय ट्रैफिक कर्मचारियों को इनके यहां जाकर बैठते और दोस्ती निभाते भी देखा गया है, यही कारण है कि इनके हौसले बुलंद रहते हैं। ट्रैफिक पुलिस भी इस ओर कुछ दिन ध्यान देकर फिर भूल जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!