इटारसी। पुनर्वास केंद्र होशंगाबाद से विकलांग योगेश शाखी (बब्लू) निवासी नयायार्ड को ग्राम पंचायत मेहरागांव के पंच शेख फारुख ने लगातार प्रयास कर सायकिल दिलाने में मदद की। पंच ने दिव्यांग को चार्जिंग सायकिल दिलायी है। पंच फारुख के इस कार्य से दिव्यांग काफी प्रसन्न है और उसने फारुख को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है।