दिवंगत शिक्षिका की स्मृति में छात्रवृत्ति देंगे उनके विद्यार्थी

दिवंगत शिक्षिका की स्मृति में छात्रवृत्ति देंगे उनके विद्यार्थी

– आजीवन शिक्षण कार्य के लिए आचार्य गौरव सम्मान से श्रीमती भगवती शर्मा सम्मानित

इटारसी। सरस्वती स्कूल के पूर्व छात्रों द्वारा रविवार को आचार्य एवं पूर्व छात्रमिलन समारोह में पूर्व छात्रों ने उनको पढ़ाने वाले आचार्य शिक्षिकाओं का सम्मान किया। लगातार चौथे वर्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में 20 से 25 वर्ष पूर्व विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र छात्राओं ने आपसी संयोजन से अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बहुत से पूर्व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित नहीं हो सके तो उन्होंने वीडियो (Video) के माध्यम से अपना भावनात्मक संदेश भेज उनको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।

देश के महानगरों में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे विद्यार्थियों के साथ विदेशों रह रहे सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के पूर्व छात्रों ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपने शिक्षकों को याद करते हुए अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने शिक्षकों एवं विद्यालय को दिया। पूर्व शिक्षकों ने भी पूर्व छात्रों को वीडियो संदेश के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान किया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी (Saraswati Shishu Vidya Mandir Higher Secondary School, Itarsi) के पूर्व छात्रों ने समारोह में वर्तमान में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों के साथ-साथ सेवानिवृत्त एवं पूर्व शिक्षकों सहित लगभग 80 शिक्षकों का सम्मान किया। सभी पूर्व एवं वर्तमान शिक्षक 25 साल पहले पढ़ाए अपने विद्यार्थियो ंद्वारा सम्मानित होकर और एक दूसरे से मिलकर भाव विभोर हो गये।

कार्यक्रम में विद्यालय के वर्तमान छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र अवनीन्द्र दुबे (Avnindra Dubey) ने बड़ौदा (Baroda) से, अशोक लौवंशी (Ashok Lauvanshi) ने न्यूयॉर्क (New York) से, मेघा दुबे (Megha Dubey) ने नोएडा (Noida) से, गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. आकांक्षा भावसार (Gynecologist Dr. Akanksha Bhavsar) ने दिल्ली (Delhi) से, सौरभ अग्रवाल (Saurabh Aggarwal) ने इंदौर (Indore) से, अमित शर्मा (Amit Sharma)ने न्यूयॉर्क से, मयूरा देशमुख (Mayura Deshmukh) ने इंदौर से वीडियो संदेश के माध्यम से याद करते हुए अपनी उपलब्धियों के लिए उनके योगदान का महत्व बताया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी व व्यंग्यकार ब्रजकिशोर पटेल (Brajkishore Patel) उपस्थित थे। अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे ने की। विशिष्ट अतिथि संस्था प्राचार्य जय सिंह ठाकुर उपस्थित थे। वर्ष 2023 का आचार्य गौरव सम्मान विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती भागवती शर्मा को प्रदान किया। दिवंगत शिक्षिका स्वर्गीय श्रीमती लता सामक की स्मृति में पूर्व छात्र छात्राओं ने छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया।

समारोह में श्रीमती सुधा वाजपेयी, सुनीता पांडे, रामगोपाल शर्मा, हरीश मालवीय, भजन लाल यादव, शिवप्रसाद श्रीवास्तव, नरेश साहू ,रवि यदुवंशी, देवेंद्र सैनी, राकेशलता राजपूत, ब्रजमोहनसिंह सोलंकी, शैलेश गौर, चंद्रशेखर मिश्रा, विवेक अड़कर, मुकेश शुक्ला, नर्मदा प्रसाद मालवीय, योगेश शुक्ला, राजकुमार पटेरिया, सुनील शुक्ला, अनुराग दीवान, मधुलिका तिवारी सहित 80 शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसरपर पूर्व छात्र सौरभ दुबे, प्रखर मालवीय, प्रदीप गौर, यदु पटेल, डॉ अविनाश नामदेव, अजीत चौरे, विवेक पांडे, विक्रम सिंह तोमर, संदीप गुप्ता, अखिल यादव, सुरभि नामदेव, डॉ साक्षी शर्मा, पूर्णिमा उपाध्याय, नीलेश सोनी, प्रतीक दुबे, राजा सिंह परिहार, शिवपाल सिंह राजपूत, अभिषेक चौरे, अंकुश रावत, मनीष राम रखियानी, डॉ नितेश दीवान, दीपक बिल्लोरे, रीतेश पटेल, अभय तिवारी सहित अनेकों पूर्व छात्र उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन प्रखर मालवीय ने किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!