यादव समाज का होली मिलन समारोह 22 मार्च को यादव भवन में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति (Shri Krishna Yadav Social Welfare Committee) द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी फूलों की होली (Holi of Flowers) का अद्भुत कार्यक्रम यादव भवन (Yadav Bhawan) में रंगपंचमी (Rangpanchami) पर आयोजित होगा। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति अध्यक्ष आरके यादव (RK Yadav) ने बताया कि होली के रंग यादव समाज के संग उत्सव रंगपंचमी के पावन पर्व पर 22 मार्च को दोपहर 12 से 3 के बीच फूलों की होली का अद्भुत आयोजन किया गया है। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने सर्व यादव समाज की महिला, पुरुष एवं युवाओं को आनंद उत्सव में होली के गीत, भजन, कविता व साहित्यिक व्यंग्य रचनाएं लेकर उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!