भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित शिवा मालवीय का सम्मान

भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित शिवा मालवीय का सम्मान

रीतेश राठौर, केसला। भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित ग्राम जुझारपुर (Village Jujharpur) के युवा शिवा मालवीय (Shiva Malviya) का सम्मान आज जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम (Narmadapuram), मप्र शिक्षक संघ, नियमित शिक्षक संगठन और प्रांतीय शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से केसला के मंगल भवन में किया।

अपने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिवा मालवीय ने कहा कि आप सफलता की जो सीढ़ी चढ़ते हैं, उसमें आपके गुरु का बड़ा योगदान रहता है। गुरु का स्थान भगवान के स्थान जैसा है। उन्होंने अपने प्रारंभिक स्कूल सेंट मेरी स्कूल के शिक्षक, इंदौर के कॉलेज के शिक्षक, कोचिंग के शिक्षकों का अपनी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान बताया जिनके सही मार्गदर्शन से वे इस लायक बने कि देश सेवा कर सकें। शिवा मालवीय ने कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता से काम करना चाहेंगे। देश में ऐसे अनेक बच्चे हैं जो या तो भटक गये हैं या आर्थिक विपन्नताओं के पढ़ नहीं पाते हैं, उनको मदद करके आगे लाने में खुशी होगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संभागीय उपायुक्त जेपी यादव (JP Yadav), जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे (Gangaram Kalme), उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना मेहतो (Mrs. Archana Mehto), विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य (Asha Maurya), सीईओ जनपद पंचायत वंदना कैथल (Vandana Kaithal), शिक्षक संघ संभागीय अध्यक्ष विनोद मालवीय (Vinod Malviya), शिक्षक संघ, नियमित शिक्षक संघ, अध्यापक संघ के पदाधिकारी, विकास खंड केसला के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिवा के शिक्षक पिता विजय मालवीय ने इस सम्मान पर आयोजकों को धन्यवाद दिया। स्वागत भाषण संतोष भारद्वाज ने दिया तथा मंच संचालन रामविलास मालवीय ने किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!