यूपीएससी में सफल शिवा मालवीय का सम्मान किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम जुझारपुर (Village Jujharpur) के युवा शिवा मालवीय (Shiva Malviya) का सिविल सर्विसेज (Civil Services) की परीक्षा में सफलता मिलने पर श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज इटारसी (Shri Gaur Malviya Brahmin Samaj, Itarsi,) की महिला मंडल ने उनके गांव जाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष आशु मालवीय सचिव अर्चना मालवीय, कोषाअध्यक्ष किरण मालविय, संरक्षक ममता मालवीय, वरिष्ठ सलाहकार निर्मला मालवीय एव प्रीति मालवीय, उपाध्यक्ष प्रेमलता मालवीय, उपाध्यक्ष शीला मालवीय एवं माया मालवीय उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!