इटारसी/होशंगाबाद। पिछले सप्ताह होशंगाबाद जिले (Hoshangabad District) में कहीं तेज और कहीं रिमझिम को दौर चला। लेकिन, तीन दिन से बारिश का दौर मंद पड़ा है। हालांकि आज फिर एक सिस्टम एक्टिव होने पर प्रदेश में बारिश का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। होशंगाबाद जिले में गरज-चमक के साथ वर्षा और बौछारों वाला मौसम (Weather) रहेगा।
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार प्रदेश के 14 जिलों अनूपपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। होशंगाबाद सहित इंदौर, रीवा, शहडोल, और उज्जैन में बिजली गिरने और चमकने की संभावना है। सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर व ग्वालियर, चंबल, भोपाल व होशंगाबाद संभाग के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।