दिव्यांगता प्रमाण-पत्र 01 जून से यूडीआईडी पोर्टल से जारी किए जाएंगे

दिव्यांगता प्रमाण-पत्र 01 जून से यूडीआईडी पोर्टल से जारी किए जाएंगे

होशंगाबाद। प्रदेश में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (Disability certificate) 01 जून 2021 से यूडीआईडी पोर्टल www.swavlambancard.gov.in पर राज्य शासन द्वारा अधिसूचित सक्षम चिकित्सा प्राधिकारियों द्वारा ही प्रदान किए जाएंगे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण, भारत सरकार द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। केन्द्र शासन द्वारा सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों से कहा गया है कि आगामी एक जून 2021 से नवीन एवं नवीनीकरण सहित सभी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र केवल यूडीआईडी पोर्टल के माध्यम से नियमानुसार जारी किया जाना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के बाद मैन्युअल प्रक्रिया से जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अमान्य होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!