सैंकड़ों आदिवासी तीर्थयात्री पहुंचे तिलक सिंदूर, हंसगंगा में स्नान कर की पूजा-अर्चना

Post by: Rohit Nage

Hundreds of tribal pilgrims reached Tilak Sindoor, bathed in Hansganga and worshiped
  • आदिवासी सेवा समिति ने की सुरक्षा के लिए पुलिस और विजर्सन व्यवस्था बनाने की मांग

इटारसी। आदिवासी समाज के सैंकड़ों तीर्थयात्री आज तिलक सिंदूर पहुंचे। यहां बहने वाली हंसगंगा नदी में स्नान किया और आदिवासी संस्कृति अनुसार देवी-देवताओं की नीर लेकर पूजा-अर्चना की है। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के मीडिया प्रभारी विनोद बारीवा ने बताया कि नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिले से सैंकड़ों आदिवासी तिलक सिंदूर पहुंचे।

यहां बहने वाली हंस गंगा नदी में स्नान करके आदिवासी परंपरा अनुसार पूजा अर्चना की गई। नृत्य किया और बांस की टोकनी में देवी-देवताओं के प्रतीक रखकर लाए। शस्त्र, त्रिशूल एवं पेड़ों पौधे, खखरा के पत्ते, साजड़ की पूजा की गई। उन्होंने कहा कि आसपास क्षेत्र के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए तिलकसिंदूर जाते हैं, नहाने वाले कुंड पर विसर्जन किया जाता है, वहां समिति के लोग स्टापडेम के नीचे विसर्जन किया जाए, ऐसी व्यवस्था की जाए। उन्होंने एसडीएम टी प्रतीक राव और पथरोटा थाना प्रभारी से भी निवेदन किया है कि कुंड की सफाई के लिए स्टापडेम के नीचे विसर्जन हो और सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी लगायी जाए।

error: Content is protected !!