- – आवारा पशुओं को छोडऩे वालों पशु मालिकों पर जुर्माना की कार्रवाई जारी
नर्मदापुरम। नगरपालिका के हांका दल द्वारा विगत तीन दिनों में करीब 120 से अधिक बेसहारा मवेशियों जो कालोनियों और सड़कों पर घूम रहे हैं उनका रेस्क्यू कर गोशाला में छोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। सड़कों पर आवारा पशुओं को छोडऩे वाले पशु मालिकों को समझाइश भी दी जा रही है और जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है।
हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर लगातार पशुओं को पकड़कर गोशाला छोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। विगत तीन दिनों में 120 से अधिक आवारा पशुओं को रेस्क्यू कर उन्हें गोशाला में छोड़ा गया है। हाका दल प्रभारी श्री सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से पशु नगर सीमा में प्रवेश करते हैं।
उन्हें प्रतिदिन हांका दल द्वारा नगर सीमा से बाहर करने के साथ ही गोशाला में छोड़ा जा रहा है। सीएमओ श्रीमती पटले ने बताया कि आवारा मवेशियों को सड़क पर छोडऩे वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। उन्हें समझाइश दी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने मवेशियों को घर पर ही बांध कर रखें। आवारा मवेशी सड़क पर इधर उधर घूमते हुए पाए जाते हैं तो जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।