मेहरागांव नदी के पास कृत्रिम कुंड में हो रहा मूर्ति विसर्जन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Idol immersion taking place in artificial pond near Mehrgaon river

इटारसी। आज दशहरा के मौके पर अनेक दुर्गा उत्सव समितियों ने मेहरागांव के कृत्रिम जलकुंड में मूर्तियों का विसर्जन किया। नगर पालिका ने विसर्जन स्थल पर टेंट, लाइट आदि की व्यवस्था के साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन का इंतजाम किया था। बता दें कि नदियों को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नगर पालिका ने कृत्रिम कुंड बनाया है।

मेहरागांव नदी किनारे मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड बनाया गया है। कृत्रिम कुंड में नर्मदापुरम से नर्मदा जल लाकर भरा गया है और पास के टयूबवेल से पानी कुंड में डाला गया है। विसर्जन के लिए यहां के्रन की व्यवस्था भी की गई है और प्रशासन की निगरानी में मूर्ति विसर्जन समितियों के द्वारा किया जा रहा है।

आज दशहरा के अवसर पर मौसम को देखते हुए लोगों ने बड़ी संख्या में विसर्जन करना प्रारंभ कर दिया है। इटारसी में दशहरा पर कम एकादशी पर विसर्जन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। लेकिन मौसम को देखते हुए कई समितियों ने आज ही विसर्जन कर दिया है। अब भी कई समितियां हैं जो एकादशी के रोज विजर्सन करेंगी। कुछ समितियां होशंगाबाद में मूर्ति विसर्जन करेंगी।

error: Content is protected !!