दुकान के सामने कचरा मिला तो कहलाओगे ‘कचरा सेठ’

Post by: Rohit Nage

इटारसी। स्वच्छता अभियान में शहर के स्वच्छतादूतों द्वारा प्रतिदिन शहर में सफाई कराई जा रही है, बावजूद इसके कई दुकानदार सड़कों और नालियों में कचरा डाल रहे हैं।

आज इटारसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, आरके तिवारी, स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर दुकानदारों को सफाई रखने के निर्देश दिए। सभापति राकेश जाधव ने कहा की दोनों टाइम कचरा गाड़ी आने के बाद भी जी दुकानदार के दुकान के सामने कचरा दिखे, उसे ‘कचरा सेठ’ कह कर पुकारें ताकि वो हमारे शहर को स्वच्छ रखने में नगर पालिका का सहयोग करे। दुकानदारों को डस्टबिन रखने, अतिक्रमण हटाने, पॉलिथिन न रखने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!