मौका मिला तो जगीरा वाला किरदार निभाना पसंद करूंगा : राहुल

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • गॉड फादर डायरेक्टर के दरवाजे तक छोड़ेगा, आपका काम ही आपकी जगह बनाता है
  • फिल्म स्त्री-2 के कलाकार राहुल चेलानी ने सफलता से उत्साहित होकर पत्रकारों से की चर्चा

इटारसी। मूवी स्त्री-2 (Movie Stree-2) सफलता के झंडे गाड़ रही है, इस फिल्म में शहर के प्रतिभाशाली कलाकार राहुल चेलानी (Rahul Chellani) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म की सफलता से उत्साहित राहुल ने आज गृहनगर में मीडिया ( Media) से फिल्म से संबंधी और बॉलीवुड (Bollywood) से संबंधी चर्चा की। इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Dharamdas Mihani) भी मौजूद रहे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में गॉड फादर को होना जरूरी तो है, मगर यह भी उतना ही सच है कि कोई भी गॉड फादर (God Father) आपको केवल फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के दरवाजे तक ही छोड़ेगा।

इंडस्ट्री में आपकी जगह आपका काम ही तय करेगा। इस मामले में मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि कोई गॉड फादर नहीं होने के बावजूद मैंने इंडस्ट्री में काम हासिल करने में सफलता पाई है। अभी जितने भी किरदार किए हैं उनसे मुझे बहुत पहचान मिली है। राहुल चेलानी ने कहा कि उनकी एक फिल्म है जो किसी से कारण से अभी रुकी है, इस फिल्म में वे विकास दुबे (Vikas Dubey) की बॉयोपिक (Biopic) पर काम कर रहे हैं जिसमें वे सैकंड लीड रोल में दिखेंगे। राहुल ने कहा कि उन्होंने कभी हीरो बनने का सपना नहीं देखा, वे एक अच्छे कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

अब तक के सबसे बेहतर रोल के विषय में पूछने पर राहुल चेलानी ने कहा कि कभी मौका मिला तो वे जगीरा का रोल प्ले करना पसंद करेंगे, यह उनका सपना है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चर्चा के विषय में उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अभिनय के क्षेत्र में नए आने वाले कलाकारों के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, इस पर उन्हें अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का मौका तो मिलता ही है वहीं उन्हें एक पहचान भी मिलती है।

रोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म का बहुत तेजी से दर्शक वर्ग बढ़ा था मगर अब इसमें थोड़ी सी कमी दिख रही है। अब दर्शक फिर से सिनेमा घरों की तरफ लौट रहे हैं। अभिनेता राहुल चेलानी ने बताया कि वर्ष 2006 में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने एक ऑडीशन कराया था उसमें उन्होंने हिस्सा लिया था। वहां से मिली सफलता ने उनके लिए परदे पर दिखने का रास्ता खोला था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!