- नर्मदापुरम जिले के 4 विस क्षेत्रों के नाम निर्देशन- पत्रों की हुई संवीक्षा में 11 नामांकन निरस्त
इटारसी। विधानसभा चुनावों (Assembly Elections Returning Officer) के लिए नामांकन और संवीक्षा की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब निगाहें 2 नवंबर को नाम वापसी पर लगी हैं। यदि कोई भी नाम वापस नहीं हुआ तो जिले की चारों विधानसभा सीट पर कम से कम 47 अभ्यर्थी तो चुनाव लड़ेंगे। हालांकि माना जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेंगे और पार्टी के खिलाफ नहीं जाना चाहेंगे।
बहरहाल, 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। गौरतलब है कि जिले के चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिवस तक 54 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई, जिसमें से 11 नाम निर्देशन पत्र विधि सम्मत नहीं पाए जाने पर निरस्त किए गए। इस प्रकार अब 47 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष हैं। नर्मदापुरम (Narmadapuram) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अभ्यर्थियों द्वारा 22 नाम निर्देशन-पत्र जमा हुए थे ,जिनमें से 2 निरस्त नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए है। राजेश शर्मा और भगवती चौरे द्वारा भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से प्रत्याशी के रूप में भरे नाम निर्देशन पत्र जांच उपरांत निरस्त किए हैं तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनके आवेदन स्वीकार किए हैं।
नर्मदापुरम विधानसभा में सभी 13 अभ्यर्थी निर्वाचन में शेष है। पिपरिया (Pipariya) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 में से 3 नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा में निरस्त किए गए हैं। अनिल कुमार कोरी का भारतीय जनता पार्टी से, होती लाल चौधरी का आजाद समाज पार्टी से और अखिलेश कुमार गढ़वाल का राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी से नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया है। यहां 8 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए। सोहागपुर (Sohagpur) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 अभ्यर्थियों द्वारा 18 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए थे। जिनमें से जांच के बाद 1 नाम निर्देशन-पत्र को विधि सम्मत नहीं पाए जाने पर निरस्त किया। उमेश कुमार द्वारा आम आदमी पार्टी से भरे नाम निर्देशन पत्र को निरस्त किया है। उनका निर्दलीय प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र स्वीकार हुआ है। यहां सभी अभ्यर्थी 11 चुनाव मैदान में शेष हैं।
सिवनी मालवा ((Seoni Malwa)) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अभ्यार्थियों के द्वारा 25 नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे। जिनमें से 5 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन- पत्र स्क्रूटनी में निरस्त किया जिसके बाद सिवनीमालवा में अब 15 अभ्यर्थी निर्वाचन में शेष हैं। ओमप्रकाश रघुवंशी का इंडियन नेशनल कांग्रेस, राधेश्याम पटेल का इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुधीर कुमार गौर का इंडियन नेशनल कांग्रेस, भगवान दास पार्टी का आम आदमी पार्टी तथा अनीता वर्मा का भारतीय जनता पार्टी से भरे नाम निर्देशन पत्र जांच उपरांत निरस्त किए गए हैं। नाम निर्देशन पत्रों को वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर की दोपहर 3 बजे तक है। इस अवधि तक अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।