इटारसी। आप लोकल (Local) खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के इस आह्वान को इटारसी (Itarsi) में मूर्तरूप दिया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure)ने इसकी शुरुआत की तो नगर भाजपा (BJP) ने भी इसे आगे बढ़ाया। आज भाजपा के पदाधिकारी और सदस्यों ने भी दीवाली के लिए स्थानीय उत्पाद खरीदे।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने यकीन जताया था कि जो मुहिम हम सबने मिलकर शुरू की है, इस बार त्योहारों में और भी मजबूत होगी। इसे आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Madhya Pradesh BJP President Vishnudutt Sharma) और भाजपा नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल निर्देशन में नगर मंडल इटारसी ने वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local Campaign) अभियान के अंतर्गत नगर मंडल इटारसी के पदाधिकारियों ने गांधी मैदान पहुंच कर दीपावली अवसर पर बाजार में मिट्टी की मूर्ति, मिट्टी के दीए, देसी झाड़ू, रंगोली आदि लोकल सामग्री खरीदी।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप रैकवार, शैलेंद्र दुबे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, नितिन व्यास, पुरानी इटारसी मंडल नगर मंत्री सौरभ राजपूत, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री राकेश मालवीय, आईटी सेल प्रभारी सौरभ मेहरा, आशीष भदौरिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा आईटी सेल प्रभारी चंदन बाथरी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी शिवकांत मालवीय, युवा नेता आशीष अग्निहोत्री व आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने खरीदी की एवं सभी कार्यकर्ताओं ने समाज और व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने छोटे दुकानदारों से खरीदी जरूर करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
लोकल खरीद करेंगे तो आपके साथ गरीबों का त्योहार भी होगा रोशन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com