इटारसी। पिछले दिनों श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी (Shri Agrasen Free Dispensary) में लगे मेगा चिकित्सा जांच शिविर (Mega Medical Checkup Camp) में मशीन (Machine) से हड्डियों के घनत्व की जांच की गई थी। जो लोग किसी कारण से इसमें नहीं जा सके, उनको एक और मौका मिल रहा है। इस बार श्री गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (Shri Gurudwara Gurusingh Sabha) द्वारा संचालित गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी (Guru Nanak Free Dispensary) में यह मौका मिल रहा है।
गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी में 22 मई, रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हड्डियों में कैल्शियम (Calcium) के घनत्व की जांच मशीन से की जाएगी, महज 20 रुपए के रजिस्ट्रेशन (Registration) शुल्क में। डॉ. उमंग अग्रवाल हड्डी, लिगामेंट (Ligament) एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ इसमें मरीजों को परामर्श देंगे। कैंप संचालक डॉ.राकेश बतरा के मुताबिक शिविर में मधुमेह की जांच निशुल्क की जाएगी।
हड्डियों की मशीनी जांच नहीं करा सके, तो एक और मौका


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
