इटारसी। रेलवे ने ट्रेन में बिना टिकट, बिना उपयुक्त टिकट यात्रियों की टिकट जांच कर जुर्माना वसूला। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में रेल राजस्व में वृद्धि करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
इटारसी में स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सके। इटारसी स्टेशन पर कुल 36 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 88 यात्री पकड़े गए, जिनसे 52,020 रुपए बतौर किराया, जुर्माना वसूला गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 133 यात्री पाए गए, जिनसे 64,930 रुपए बतौर जुर्माना, किराया वसूला। इस प्रकार इटारसी स्टेशन पर कि़लाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 221 मामलों से कुल 1,16,950 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया नें बताया कि यह अभियान यह सुनिश्चित करने चलाया गया कि सभी यात्री उचित टिकट के साथ यात्रा करें। अनियमित यात्राओं को रोकने से जहां रेल राजस्व में वृद्धि होती है, वहीं यह यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित करता है। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। प्रतीक्षा सूची ई-टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है।