इटारसी। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर जिले में आयोजित होने वाले मेलों को देखते हुए आबकारी विभाग (Excise Department) अवैध शराब (Illegal Liquor) के कारोबार के खिलाफ दबिश देकर कार्रवाई कर रहा है।
विशेष अभियान के तहत आज छह 41 लीटर कच्ची शराब और 900 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया है। जब्त शुदा सामग्री की कीमत लगभग 1 लाख रुपए है।
मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र इटारसी सब इंस्पेक्टर आरएस राठौर (Sub Inspector RS Rathore) ने तड़के थाना रानीपुर तवानगर (Police Station Ranipur Tawanagar) से दिलीप (Dileep) पिता रमेश (Ramesh) के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, केसला सूखी नदी के किनारे झाड़ी से 60 कुप्पों में 900 केजी लहान एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। यहां से 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा भी बरामद हुई। लहान सैंपल (Sample) लेकर नष्ट किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में आरक्षक मनोज रघुवंशी (Manoj Raghuvanshi) उपस्थित भी उपस्थित थे।