अधिकारियों के संरक्षण में खुलेआम बिक रही है अवैध शराब : खंडेलवाल

Rohit Nage

Updated on:

Illegal liquor is being sold openly under the protection of officials: Khandelwal

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ (Madhya Pradesh BJP Slum Cell) के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल (Akhilesh Khandelwal) ने नगर में बेखौफ शराब बिक्री पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि यहां प्रशासन के संरक्षण में यह कार्य हो रहा है जबकि मुख्यमंत्री की मंशा है कि नर्मदा तट (Narmada Bank) पर किसी तरह की अवैध गतिविधि संचालित न हो। श्री खंडेलवाल ने आश्चर्य जताया कि स्थानीय विधायक ने नामजद सूची पते सहित प्रशासन को दी, लेकिन कार्रवाई करना तो दूर अनेक स्थानों पर खुले में शराब बिक्री प्रारंभ हो गयी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की स्पष्ट मंशा है कि नर्मदा तट पर किसी तरह की अवैध गतिविधि संचालित न हो, अवैध शराब न बिके, रेत उत्खनन में मशीन का उपयोग न हो और अन्य अवैध गतिविधि का संचालन न हो। पूर्व में भी अनेक अवसर पर सरकार के स्पष्ट आदेश हुए परंतु दुर्भाग्य पूर्ण रूप से प्रशासन इसे हल्के में लेता है। नगर में बिक रही अवैध शराब पर तो विधायक ने नामजद पते सहित सूची प्रशासन को दी थी, परंतु कार्यवाही होना तो दूर अनेक नए स्थानों पर खुलेआम शराब बेची जाने लगी है।

इससे प्रतीत होता है कि प्रशासन के जिम्मेदार लोगों का प्रश्रय ऐसे तत्वों पर है, अन्यथा मुख्यमंत्री के कहने पर और विधायक के पत्र लिखने के बावजूद कार्यवाही न हो यह संभव नहीं है। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपेक्षा की है कि वो प्रशासन को इस दिशा में कार्यवाही करने और अवैध गतिविधियों को रोकने जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे ताकि नर्मदा क्षेत्र की पवित्रता बरकरार रह सके।

error: Content is protected !!