इटारसी। सिटी पुलिस ने ग्राम धोखेड़ा में खंडवा निवासी एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है वहीं नगर के विभिन्न क्षेत्रों से कच्ची शराब जब्त कर आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धौखेड़ा में गंगाराम पिता माधव पचोरे निवासी ढोडवाड़ा जिला खंडवा को 16 पाव देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत 1120 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से आसफाबाद से राजकुमार पति टेकसिंह कुचबंदिया 35 वर्ष से तीन लीटर और नई गरीबी लाइन में लक्ष्मण पिता छैलाबाबू कुचबंदिया के घर के पीछे से तीन लीटर कच्ची शराब जब्त कर उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।