होशंगाबाद। पुलिस ने शहर में दो स्थानों से अवैध शराब जब्त की है। एक आरोपी देहात थाना क्षेत्र में पकड़ में आया है तो दूसरे को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने एसएनजी स्कूल स्टेडियम (SNG School Stadium)के पास से देसी मदिरा के 18 क्वार्टर करीब 3,200 लीटर शराब जब्त कर आरोपी डालचंद कहार (Dalchand kahar)पिता रमेश कहार (Ramesh Kahar) 23 वर्ष को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत 900 रुपए बतायी गयी है। इसी तरह से देहात थाना पुलिस ने गोदरीघाट घानावड़ा से मुकेश राय (Mukesh Rai) पिता तुलसीराम (Tulsiram) निवासी बगवाड़ा बुदनी (Budni)जिला सीहोर (Sehore)को गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच लीटर देसी मदिर जब्त की, जिसकी कीमत 1500 रुपए बतायी जा रही है।