दो सौ क्वार्टर से अधिक अवैध शराब जब्त

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कोतवाली (Kotwali)और देहात पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे दो सौ पाव से अधिक अवैध देसी शराब जब्त (Illegal liquor seized) की है। पुलिस ने ग्राम ब्यावरा और कालिकानगर एटीएम के पास से दो लोगों से अवैध देसी शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कालिकानगर एटीएम के पास होशंगाबद से सन्नी पिता अशोक विनोदिया, निवासी आदमगढ़ से 200 पाव देसी शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत दस हजार रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से कालिकानगर से ही अनुज उर्फ राजा पिता महेश अहिरवार, निवासी फेफरताल से दो सौ पाव अवैध शराब जब्त की जिसकी कीमत 9,000 रुपए बतायी जा रही है। देहात थाना पुलिस ने ग्राम ब्यावरा में अशोक कहार पिता शिवदयाल, निवासी उंद्राखेड़ी से 20 पाव देसी शराब जब्त की, जिसकी कीमत 1400 रुपए बतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!