इटारसी में जिम से हजारों रुपए की अवैध शराब बरामद

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) ने इटारसी (Itarsi) शहर में अवैध शराब बिक्री के ठिकानों पर कार्रवाई करके अलग-अलग स्थानों से 65 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त की है।
आबकारी उपनिरीक्षक (Excise Sub Inspector) राजेश साहू के अनुसार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरन सिंह (Superintendent of Police Dr Gurukaran Singh) के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में इटारसी शहर में अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर आबकारी एवं पुलिस के संयुक्त बल ने कार्यवाही की। सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह एवं विनोद सल्लाम के नेतृत्व में आबकारी वृत्त इटारसी शहर, औद्योगिक क्षेत्र इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया एवं पुलिस लाइन से प्राप्त पुलिसबल ने इटारसी शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही की।
आबकारी बल ने इटारसी क्षेत्र बस स्टैंड इटारसी (Bus Stand Itarsi,) पर स्थित एक निजी जिम (Gym,) से आरोपी मनोज पिता रमेश बामने उम्र 45 वर्ष (जिम मालिक) एवं आरोपी आशीष पिता अशोक घावरी उम्र 19 वर्ष (जिम कर्मचारी) से विदेशी मदिरा व्हिस्की की 46 बोतलें (ब्राण्ड स्टर्लिंग रिजर्व, रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग अमरीकन प्राइड) कब्जे से जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया।
पुराने इटारसी वार्ड नंबर 06 इंद्रपुरा खाली स्थान से 16 बोतल विदेशी शराब ( पेग पाइपर, रॉयल स्टैग) जब्त की अज्ञात आरोपी विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत कुल 65200 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, राजेश साह,ू नीलेश पवार, राजेश साहू, आरएस राठौर, हेमंत चौकसे एवं आबकारी एवं पुलिस बल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!