नब्बे हजार की अवैध शराब जब्त

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में होशंगाबाद जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत आबकारी बल इटारसी द्वारा गुरुवार को इटारसी शहर के गरीबी लाइन क्षेत्र में कार्यवाही की गई, जिसमें विभिन्न स्थानों से हाथभट्टी कच्ची मदिरा तथा महुआ लाहन बरामद किया।
आबकारी विभाग ने 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं जमीन में गड़ा कर रखे हुए कुप्पों में भरा हुआ 1200 किलोग्राम महुआ लहान मौके से जप्त किया। बरामद महुआ लहान की सेंपलिंग कर मौके पर नष्ट किया। कार्यवाही में आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध कुल 03 प्रकरण कायम किए। जब्तशुदा शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 90,000 रुपए आंकी गई है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, नगर सैनिक संतोष शुक्ला शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!