---Advertisement---

1 लाख 62,820 रुपये की अवैध शराब जब्त

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी (Inspector General of Police Deepika Suri) के निर्देशन में एवं एसपी डॉ गुरूकरण सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh) के मार्गदर्शन व एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh) के निर्देशन में व एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan) के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिह चौहान और उनकी टीम द्वारा अवैध शराब माफियाओ और वाहन चोरो के विरुद्ध कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी संतोष सिह चौहान ने बताया कि 30 व 31 दिसंबर की रात एसडीओपी के द्वारा वायरलेस सेट पर सूचना दी गई कि खेड़ापति मंदिर के पास शनिचरा मोहल्ले में पुलिस बल भिजवाएं, उपरोक्त सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस को रवाना किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ओमप्रकाश कहार के मकान के बाजू मे बने एक मकान की तलाशी ली इस दौरान वहा से 40 पेटी देशी मदिरा शराब, 6 पेटी बीयर, 3 पेटी अंग्रेजी गोवा,1 पेटी बकार्डी, 2 पेटी मेक डावल्स, 1 पेटी ब्लू चिप आदि बरामद कर जब्त की गई। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि इस मामले मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 34/2 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जब्त शराब की कीमत लगभग 1,62,820/ रूपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई मे होशंगाबाद अनुभाग की एसडीओ मंजू चौहान, कोतवाली थाने के निरीक्षक संतोष सिह चौहान, सहायक उप निरीक्षक सुनील कुशवाह, कार्य वाहक प्रधान आरक्षक गौरव परदेशी, दिनेश कटारे, गौरव तिवारी, प्रकाश रघुवंशी, आरक्षक संतोष टेकाम आदि का योगदान रहा।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!