नर्मदापुरम। जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरा मैच हरदा एवं बैतूल के मध्य खेला जा रहा है। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए प्रतियोगिता के दूसरे मैच में टॉस हरदा ने जीत के पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
बैतूल टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 145/10 रन पर ऑल आउट हुई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवांशु चौहान 35 रन, लक्ष्य पाटिल 39 रन का योगदान दिया। हरदा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष रघुवंशी, विधान काशिव, ऋषभ राठौर ने 2-2 विकेट, तारकेश साहू, हर्षित गौर, आयुष राठौर, अनुज मालवीय ने 1-1 विकेट लिए। हरदा की टीम ने बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 96 रन बना लिए है। टीम की ओर से अर्णव कुरैशी ने 24 रन तथा ऋषभ राठौर ने 10 रन का योगदान दिया। बैतूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए चैतन्य माहले, देवांशु चौहान ने 2-2 विकेट लिए। समर्थ चौहान, उबैद रजा ने 1-1 विकेट लिया।
अंडर-13 क्रिकेट टीम का चयन 9 नवंबर
नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ द्वारा संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु 13 वर्षीय खिलाडिय़ों की टीम चयनित किया जाना है। जिस खिलाड़ी का जन्म 01 सितंबर 2011 एवं 31 अगस्त 2014 के मध्य हुआ हो इसमें पात्र होंगे। सचिव मनोहर बिलथरिया नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 13 की ट्रायल्स 9 नवंबर को प्रात: 9:30 बजे से कुलामड़ी स्थित एमपीसीए ग्राउंड पर होगी। सभी खिलाडिय़ों को पंजीयन पत्रक सहित अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम, सिवनी मालवा,माखननगर, इटारसी, पिपरिया सोहागपुर एवं बनखेड़ी तहसील एवं ग्राम के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।