इटारसी। कांग्रेस ने बढ़ती ठंड को देखते हुए आयुक्त नर्मदापुरम संभाग को पत्र भेजकर जिले के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय केलू (Congress state spokesperson Rajkumar Upadhyay Kelu) ने पत्र में कहा है कि शीत ऋतु का प्रकोप प्रतिदिन बढऩे पर जिले के प्रमुख स्थानों सहित प्रमुख हाट बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर नगर पंचायत, नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं की जा रही है।
अनुरोध किया है कि जिले के प्रमुख स्थानों सहित समस्त नगरीय क्षेत्र में वार्डों के पार्षदों से अलाव हेतु सार्वजनिक स्थानों की सूची मांगकर प्रतिदिन लकड़ी की व्यवस्था किए जाने का कष्ट करें और संबंधित अधिकारी के विषय में समस्त जनप्रतिनिधियों और आम जनता को भी सूचित करने का कष्ट करें।