इटारसी। कृषि उपज मंडी इटारसी में स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में अशोक के पौधे रोपे गये। इस दौरान मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नवागत एसडीएम और भारसाधक अधिकारी श्रीमती नीता कोरी और विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल के आतिथ्य में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर मंडी प्रभारी सचिव केसी बामलिया, तुलावटी हम्माल एसोसिएशन अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद यादव कल्लू पहलवान, गौतम रघुवंशी, ओपी मालवीय, राजेश बर्डे, राजेश इंगले, रामकुमार दुबे, मुकेश पाराशर,विपुल यादव, अनमोल, लोकेश सहित अन्य मंडी कर्मचारी स्टाफ मौजूद रहें।
इस अवसर पर विभिन्न फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधरोपण किया। इस दौरान मंडी के विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की इच्छानुसार कृषि उपज मंडी में किसान प्रोत्साहन पुरस्कार योजना फिर से प्रारंभ करने की मांग एसडीएम श्रीमती नीता कोरी से की गई। एसडीएम एवं हर साधक अधिकारी श्रीमती कोरी ने मंडी का निरीक्षण भी किया।