इटारसी। पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (West Central Railway Bharat Scouts and Guides), राज्य मुख्यालय, जबलपुर (Jabalpur) द्वारा पश्चिम मध्य रेल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल (West Central Railway Senior Secondary School), न्यू यार्ड (New Yard), इटारसी (Itarsi) में 21 से 23 अगस्त 2024 तक राज्य पुरस्कार टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर का उद्घाटन प्रात: विद्यालय प्रभारी प्राचार्य संजय देशमुख (Sanjay Deshmukh) की उपस्थिति में स्काउट-गाइड ध्वजारोहण समारोह के साथ किया गया। राज्य पुरस्कार जांच शिविर में भोपाल (Bhopal), जबलपुर एवं कोटा (Kota) मंडलों से 18 रोवर, 17 रेंजर, 07 स्काउट एवं 01 गाइड सहित कुल 43 प्रतिभागी भाग ले रहें हैं। जांच शिविर के प्रथम दिन प्रवेश पाठ्यक्रम के विषय यूनिफार्म, नियम, प्रतिज्ञा, स्काउटिंग आंदोलन की जानकारी, प्रार्थना, स्काउट-गाइड झंडा गीत, राष्ट्रगान आदि की व्यवहारिक परीक्षा ली।
राज्य मुख्यालय, जबलपुर के निर्देशानुसार राज्य पुरस्कार जांच शिविर में रंजन कुमार सिंह (Ranjan Kumar Singh), राज्य संगठन आयुक्त स्काउट एवं श्रीमती कामिनी सिंह (Mrs. Kamini Singh), राज्य संगठन आयुक्त/गाइड के नेतृत्व में तीनों मंडलों से नामित एएलटी, एचडब्ल्यूबी स्काउटर-गाइडर परीक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। जबकि मुख्य परीक्षक के रूप में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अमीनुदीन अंसारी (Aminuddin Ansari ) एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सुश्री सविता शर्मा ( (Ms. Savita Sharma)) ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय जांच शिविर का समापन 23 अगस्त 2024 को किया जाएगा।