आयकर आयुक्त सोनी का अभिनंदन समारोह कल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। हाल ही में आयकर आयुक्त (Commissioner of Income Tax) नियुक्त किये गये इटारसी (Itarsi) निवासी विजय कुमार सोनी का अभिनंदन उनके मित्र कल 12 अगस्त को इटारसी में करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे से साईंकृष्णा रिजॉर्ट (Saikrishna Resort) में किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि शहर के निवासी आईआरएस (IRS) विजय कुमार सोनी हाल ही में आयकर आयुक्त के रूप में पदोन्नत किये गये हैं। उनकी इस सफलता के लिए उनके मित्रों ने नेशनल हाईवे (National Highway) पर खेड़ा स्थित साईंकृष्णा रिजॉर्ट में उनका अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होंने गणमान्य नागरिकों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!