अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयकर विभाग ने किया प्राध्यापिकाओं का सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में दिए योगदान तथा उनकी उपलब्धियों को पहचान दिलाने यह हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर हेल्थ सेक्टर और ऐसे ही कई क्षेत्रों है जिसमें महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 की थीम है, डिजिटऑल : इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वेलिटी। इसका उद्देश्य उन महिलाओं और लड़कियों की पहचान करना है जो प्रौद्योगिकी और डिजिटल शिक्षा की उन्नति में योगदान दे रही है।

जोजो जोसेफ, इनकम टैक्स ऑफिसर, इटारसी ने अपनी टीम के साथ शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचकर, प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा की उपस्थित में एक कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा एंव श्रीमती मंजरी अवस्थी को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

महिला शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हेतु प्राध्यापक का सम्मान किया। महाविद्यालय परिवार ने आयकर विभाग की पूरी टीम को, जिसमें रजनीश सिसोदिया, आईटी इंस्पेक्टर, महेन्द्र परते एवं चित्रा गौर, ऑफिस सुपरिटेंडेंट, आशुतोष सोनी, सीनियर टैक्स असिस्टेंट एवं योगेन्द्र जैन, टैक्स असिस्टेंट का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!