अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष…
राजनीतिक पारी खेलने की है तैयारी
अपनी राजनीति पारी से अधिक पहचान कोरोनाकाल में सेवा कार्यों से बनाने वाले मनीष सिंह ठाकुर की धर्मपत्नी अमृता सिंह ठाकुर ने दो बार इटारसी के दो अलग-अलग वार्डों से प्रतिनिधित्व किया है। अमृता और मनीष सिंह को सफल राजनीतिक पारी के साथ ही नि:स्वार्थ समाजसेवा, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सहभागिता के लिए पहचाना जाता है।
राजनीति पारी में उन्होंने दो बार के कार्यकाल में अनेक विकास के कार्य कराये। उनकी पहचान उन जनप्रतिनिधियों में है, जो वादे करते हैं तो उनको हर हाल में पूरा करत हैं। सेवा ही ध्येय बनाने वाले ठाकुर दंपत्ति मिलनसार, मृदुभाषी और परोपकारी हैं। सोच सकारात्मक है तो दृष्टिकोण आशावादी।
न सिर्फ चुनावी राजनीति, बल्कि सेवा सर्वोपरी की भावना से न्यास कालोनी में विधायक निधि से सड़कें बनवाकर इसे साबित भी किया है कि वे राजनीति सेवा के मकसद से करते हैं।
अमृता ठाकुर भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदार हैं। पति मनीष सिंह, हर कदम उनका साथ भी देते हैं और हौसला अफजायी भी करते हैं। दिन हो या रात, सेवा से कभी कदम पीछे नहीं खींचते। उनके पास तक पहुंची वार्ड की ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं कराया हो।
मुस्कान संस्था के माध्यम से घर से भागे, बिछड़े या किसी कारण से परिजनों से अलग हुए बच्चों की परवरिश और उनके जीवन में बदलाव किये। सैंकड़ों को घर भेजा, नशामुक्त कराया और उनका पुनर्वास किया। मुस्कान बालिका गृह में बच्चियों को समाज में सही दिशा दिला रहे हैं तो डे केयर सेंटर के माध्यम से बुजुर्गों की सेवा में भी वर्षों से जुड़े हैं। परिवार परामर्श केन्द्र के माध्यम से सैंकड़ों परिवारों को टूटने से बचाया है।