रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

हाईवे -46 का अधूरा कार्य, पिचिन नहीं होने से धंसक रही है रोड की मिट्टी

इटारसी। नेशनल हाईवे-46 (National Highway-46) का कार्य अब बंद पड़ा है, केसला (Kesla) में ताकू रोड (Taku Road) से वार्ड 08 में दोनों तरफ नाली का कार्य बंद है, एवं सर्विस रोड भी नहीं बनी है। रोड के दोनों तरफ आम नागरिकों का स्वयं के घर में आना जाना बाधित हो रहा है, नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है। नाली का निर्माण नहीं होने से घरों में पानी का भराव हो रहा है, रोड के दोनों तरफ पत्थर की पिचिंग भी नहीं हुई है, जिससे मिट्टी का कटाव होकर बारिश में पानी घरों में भरा रहा है, इससे रोड धसकने का संभावना बनी है, कोई भी बड़ा हादसा होने की संभावना है।

पूर्व जिला सह संयोजक अंत्योदय एवं एनजीओ प्रकोष्ठ होशंगाबाद कन्हैयालाल सराठे (Kanhaiyalal Sarathe) ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari), सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Choudhary), राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया (Rajya Sabha member Smt. Maya Narolia) और विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Premshankar Verma) को पत्र लिखकर केसला के नागरिकों को समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने रोड के केसला ग्राम में स्ट्रीट लाईट भी नहीं लगी है, जिससे गौवंश रोड पर बैठे रहते हैं, एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने पत्र में निवेदन किया है कि शीघ्र अतिशीघ्र इसका निराकरण कराएं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News