इंडियन फाइटर की जीत, एसएसडी इलेवन, कृति किंग्स और लक्ष्य नशामुक्ति केन्द्र भी अगले दौर में

इंडियन फाइटर की जीत, एसएसडी इलेवन, कृति किंग्स और लक्ष्य नशामुक्ति केन्द्र भी अगले दौर में

इटारसी। गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में चल रही रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Night Tennis Ball Cricket Competition) इटारसी प्रीमियर लीग (Itarsi Premier League) में आज शाम को पहला मैच इंडियन फाइटर क्लब (Indian Fighter Club) ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। पहला मैच इंडियन फाइटर क्लब और साईंकृष्णा राइडर्स (Saikrishna Riders) के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साईंकृष्णा राइडर्स ने निर्धारित 8 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए इंडियन फाइटर की टीम ने 5.2 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इससे पहले कल देर रात तक खेले गये मैच में एसएसडी इलेवन ने केएन ग्रुप को 8 विकेट से, कृति किंग्स ने साईंकृष्णा राइडर्स को 13 रनों और लक्ष्य नशामुक्ति केन्द्र की टीम ने वर्धमान वारियर्स को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 21 हजार रुपए एवं ट्राफी मिहानी ब्रदर्स की ओर से अनिल मिहानी (Anil Mihani) द्वारा अपने पिताश्री किशनचंद मिहानी (Kishanchand Mihani) की स्मृति में और दूसरा पुरस्कार 15 हजार रुपए और ट्राफी रोहित बवेजा (Rohit Baweja) की ओर से उनके पिताश्री प्रमोद बवेजा (Pramod Baweja) की स्मृति में प्रदान की जाएगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!