शासकीय एमजीएम कालेज में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन

शासकीय एमजीएम कालेज में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय, इटारसी (Government MGM PG College, Itarsi) में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ (Swami Vivekananda Career Guidance Cell) एवं गणित विभाग के द्वारा भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। विशिष्ठ तमिल कवि, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, लेखक एवं समाज सुधारक सुब्रमन्यम भारती (Subramaniam Bharti) की याद में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन एवं छात्र गोपाल पांडे (Gopal Pandey) ने संस्कृत में ध्येय वाक्य के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता ने सुब्रमन्यम भारती के बहुमुखी प्रतिभा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी बातों को सुनाने योग्य बनाने के लिए उसमें विशिष्टता, माधुर्य, गुणवत्ता एवं बहुभाषी शब्दों का समावेश होना चाहिए। गणित विभागाध्यक्ष डॉ.रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari) ने भारतीय भाषाओं की विविधता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावनाओं को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम बताया।

इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.ओपी शर्मा ने संविधान में वर्णित 8 वी सूची की भाषाओं पर प्रकाश डाला। अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। संस्कृत विभागाध्यक्ष श्रीमती श्रुति ने संस्कृत भाषा के वैज्ञानिक स्वभाव से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालक डॉ.पीके अग्रवाल ने मान्यता प्राप्त शास्त्रीय भाषाओं पर प्रकाश डाला तथा उडिया में गंगाधर मेहेर के द्वारा रचित विश्व देख मधुमयरे जीवन गीत गाकर सुनाया। कार्यक्रम में बहुत संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विनोद कुमार कृष्णा, अतिथि विद्वान वरुण दुबे, डॉ. सपना अग्रवाल, दीक्षा पटैल आदि उपस्थित थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!