नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश (Directorate of Public Instruction Madhya Pradesh) भोपाल (Bhopal) एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम (District Education Officer Narmadapuram) के निर्देशानुसार जिले की नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government SNG Higher Secondary School) नर्मदा पुरम में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस एडीपीसी राजेश गुप्ता(ADPC Rajesh Gupta) ने प्रशिक्षण शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में शिक्षकों को बताया कि प्रशासन एवं विभाग में किस तरह से कार्य करना चाहिए तथा स्वयं के अनुभव भी शिक्षकों को साझा किए मास्टर ट्रेनर्स भगवत प्रसाद पठारिया (Bhagwat Prasad Patharia) द्वारा कर्मचारी आचरण संहिता के नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा अनुशासन के बारे में भी बताया। नवनियुक्त शिक्षकों को इंडक्शन प्रशिक्षण में स्टेट अचीवमेंट सर्वे का भी प्रशिक्षण यू-ट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन दिया गया। प्रशिक्षण में एडीपीसी राजेश गुप्ता, मास्टर ट्रेलर एके विलारे, बीपी पठारिया, भरत लाल मेहरा, प्रोग्रामर हरवीर गौर एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी शिक्षक उपस्थित थे।