इटारसी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana, ) के अंतर्गत वार्ड 11,12 केंद्र 69,25,26 न्यास कॉलोनी झुग्गी क्षेत्र में महिलाओं ने खुशहाली के गीत गाए और नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
शिवराज (Shivraj) भैया की योजना बड़ी प्यारी है, बहनों के मन में खुशहाली है, गीत गाये, नुक्कड़ नाटक योजना के के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वार्ड की महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।
वार्ड के कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम सरोज मेहरा (Saroj Mehra), आशा कार्यकर्ता विनम लौवंशी (Vinam Louvanshi), महिला बाल विकास से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना साहू (Archana Sahu), पूजा गौर (Pooja Gaur), रेखा मालवीय (Rekha Malviya), ज्योति मढैया (Jyoti Madhaiya), आंगनबाड़ी सहायिका उषा रैकवार (Usha Rackwar), आशा पारोचि (Asha Parochi) और वार्ड की महिलाएं उपस्थित रहीं।