शनिवार, जून 29, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सदस्यता अभियान को लेकर दी अभाविप की कार्यशाला में जानकारी

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) की कार्यशाला में अभाविप के प्रांत मंत्री संदीप वैष्णव (Sandeep Vaishnav) ने कहा कि सदस्यता के आधार पर ही विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन है। उन्होंने कहा कि सदस्यता की अहम भूमिका होती है।

जिले में महाविद्यालय, विद्यालय स्तर पर सदस्यता कर नए कीर्तिमान हासिल करेंगे। विभाग संगठन मंत्री केतन चतुर्वेदी (Ketan Chaturvedi), जिला संगठन मंत्री अर्पित दुबे (Arpit Dubey), राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मन्नू साहु (Mannu Sahu) जिला संयोजक मृदुल नाथ चौहान (Mridul Nath Chauhan) ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से अभियान को व्यापक रूप में समझाया। जिले की विभिन्न इकाईयों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रांत कार्यकरिणी सदस्य कुणाल सराठे, भाग संयोजक कुलदीप डागर, काजल बस्तवार, साक्षी कोरी, नीरज प्रजापति, अनमोल, हिमांशु, अतिश परमार, प्रथम आदि प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!