राजगढ़,20 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर सोयाबीन प्लांट के सामने तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने जेल वाहन को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में तीन पुलिसकर्मी और पांच मुल्जिम घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार मुल्जिमों को ब्यावरा कोर्ट से नरसिंहगढ़ जेल ले जा रहे वाहन को तेज रफ्तार ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 39 एए 2957 ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वाहन चालक रमेशचंद्र रघुवंशी, मलावर थाना इंचार्ज गुलाबसिंह धाकड़, आर. सुनील सहित मुल्जिम अमिताभ, हरीशंकर, कन्हैयालाल, चरणसिंह और शंकर को चोटें लगी, जिनका सिविल अस्पताल में उपचार किया गया।पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक