विद्युत लोको शेड एवं एसी लोको शेड का किया निरीक्षण
इटारसी। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह (General Manager Shailendra Kumar Singh) ने आज सोमवार को इटारसी स्टेशन पर महिला रेल सुरक्षा बल कर्मियों के लिए नवनिर्मित बैरक का उद्घाटन कर बैरक में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अर्चना सिंह(President Archana Singh), मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर (Divisional Railway Manager Uday Borwankar) सहित सभी शाखा अधिकारी एवं पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।
सर्वसुविधायुक्त बीस बिस्तरीय बैरक
सर्व सुविधा युक्त 20 बिस्तरों वाली इस बैरक में टीवी, वाटर कूलर, आरओ, डाइनिंग टेबल, मेस के बर्तन, सोफा सेट, सेंटर टेबल सीसीटीवी कैमरे, कर्मचारियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर बैरक परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। महाप्रबंधक ने स्टेशन की संरक्षा एवं सुरक्षा तथा स्टेशन की साफ सफाई से जुड़े कार्यों का जायजा लिया और बेहतर रख रखाव तथा जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
डीजल लोको शेड का निरीक्षण
महाप्रबंधक ने डीजल लोको शेड (diesel loco Shad) पहुंचकर शेड का निरीक्षण किया। डीजल शेड में विद्युत लोको अनुरक्षण के किये जा रहे प्रयासों को दिखाया। इस दौरान, सेन्ट्रीफ्यूगल आयल फिल्ट्रेशन मशीन का उद्घाटन किया जो विद्युत लोको की विश्वसनीयता बनाये रखने में सहायक होगी। शेड में विद्युत लोको के सभी अनुसूची फॉर्म को डिजिटल तरीके से तैयार कर जमा किया जा रहा है जो भारतीय रेल में यह सर्वप्रथम उपलब्धि है, महाप्रबंधक ने सराहना की। शेड द्वारा रद्दी से भरे जर्जर अवस्था के पुराने को शेड स्तर पर मरम्मत कर विद्युत लोको अनुरक्षण हेतु व्यवस्थित रूप से तैयार किया है। शेड के टेस्ट रूम में विद्युत लोको में प्रयोग होने वाली विभिन्न प्रकार के रिले के परीक्षण हेतु टेस्ट बेंच शेड द्वारा स्वयं बनाई है, जिसका महाप्रबंधक ने उद्घाटन किया एवं इस अभिनव कार्य की प्रशंसा की। इस कार्य से लोको अनुरक्षण में लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा एवं लोको की विश्वसनीयता में संवर्धन होगा।
तापसी की सदस्यों से की बातचीत
इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अर्चना सिंह ने शेड में नवगठित महिला समूह तापसी की सदस्याओं से वार्तालाप किया एवं तापसी द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर शेड में आजादी का अमृत महोत्सव का द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ माह में शेड द्वारा कई अभिनव कार्य किये गए, जिसके फलस्वरूप शेड को कार्यस्थल के उत्कृष्ट व्यवस्थापन के अंतरराष्ट्रीय मानक 5-एस का प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि भारतीय रेल में बहुत ही कम इकाइयों को प्राप्त हुई है एवं पश्चिम मध्य रेल में डीजल लोको शेड इटारसी प्रथम शेड बन गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तारतम्य में शेड के महिला कर्मचारियों के तापसी ग्रुप ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में शेड के सभी प्रयासों की सराहना की एवं आगे के लिए मार्गदर्शन दिया। पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष ने शेड में नवगठित तापसी ग्रुप एवं इनके प्रयासों की सराहना कर आगे के कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दीं। महाप्रबंधक ने शेड में किये गए उत्कृष्ट कार्यों से प्रसन्न होकर शेड के लिये नगद पुरस्कार घोषित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं सभी अधिकारियों तथा महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा द्वारा शेड की नर्सरी में तैयार मुनगा के पौधों का लोको फोरमैन कार्यालय में रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एसी लोको शेड पहुंचकर महाप्रबंधक ने एसी शेड का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने टच स्क्रीन इन्फॉर्मेशन कियोस्क, स्टॉफ मित्र ऐप, मधुरम म्यूजिक सिस्टम का उद्घाटन किया और शेड की कार्य प्रणाली से खुश होकर नगद पुरस्कार की घोषणा की।