इटारसी। शहर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सामाजिक संगठन निरंतर मास्क वितरण का कार्य कर रहे हैं। ये संगठन दुकानदारों को भी मास्क दे रहे हैं।
शनिवार को सर्व धर्म सेवा समिति (Sarva Dharma Seva Samiti) और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) के सदस्यों ने अपनी इटारसी सोशल मीडिया (Apni Itarsi Social Media) ग्रुप के साथ बाजार में मास्क वितरण (Mask Distribute) किया। इन संगठन के सदस्यों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए नागरिकों को सजग करने के लिए जरूरी हिदायतें दी। सर्व धर्म सेवा समिति की ओर से कुलदीप डागर (Kuldeep Dagra) ने बताया कि हमारी समिति में सभी युवा है एवं सब की यही इच्छा है कि इटारसी से कोरोना महामारी समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों ने जो बिना मास्क पहले व्यापार कर रहे थे उनकी बात नहीं सुनी। वही कुछ नागरिक भी गैर जवाबदार दिखे।
उनका कहना है कि दुकानदारों को बिना मास्क पहने ग्राहक को सामग्री नहीं देना चाहिए। वहीं ग्राहक को भी मास्क पहनकर ही बाजार में खरीदारी करना चाहिए। सर्व धर्म सेवा समिति का यह कार्य निरंतर बाजार क्षेत्र में जारी रहेगा और खासकर जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क वितरित किए जाएंगे। सर्व धर्म सेवा समिति के अनिकेत मालवीय(Aniket Malaviya), राशिद खान, मयंक सिंह राठौर,अंकित बोरासी, विजय लहासे, राहुल मेहरा, सौरभ भाट, साहिल सेन, रितिक तिवारी एवं सक्षम बाजपेई ने मास्क वितरण एवं जागरुकता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
निजी स्कूल संगठन का योगदान
अपनी इटारसी सोशल मीडिया ग्रुप के बैनर तले प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने आज बाजार में निशुल्क मास्क वितरण कार्य किया।
इस अवर पर संगठन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज (District President organization Shiv Bhardwaj), नगर अध्यक्ष मो. जाफऱ सिद्दीकी(Municipal President Jaffa Siddiqui), दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Agrawal), नीलेश जैन, विजय मनवानी, अशोक अवस्थी, आरके गौर, धर्मेंद्र रणसूरमा, अमीर अंसारी, नटवर पटेल, दीपक दुगाया, घनश्याम शर्मा, प्रदीप जैन, रमेश प्रधान, प्रशांत चौबे, अमिताभ बैस, शिब्बू, लोकेंद्र साहू, बृजेश वशिष्ठ के अलावा अपनी इटारसी ग्रुप से पंकज राठौर, यज्ञ दत्त गौर, प्रियंक गोयल, संतोष शर्मा, मनोज मालवीय, अर्जुन भोला, अवध पांडे, अनिल मिहानी, संजय गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।