इटारसी। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश हैं कि कहीं भी खुले में मांस और मछली की दुकानें संचालित न की जाएं। आदेश के परिपालन में नगर पालिका के अमले ने एसडीएम टी प्रतीक राव एवं नगर पालिका सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा के नेतृत्व में मटन मार्केट और मछली बाजार की मुख्य मार्ग पर संचालित होने वाली मांसाहार एवं मछली की दुकानों को हरी मेट से कवर कराया।
प्रशासन ने मांस और मछली विक्रय करने वाले दुकानदारों को बाजार क्षेत्र के अपनी दुकान और आसपास प्रतिदिन विशेष साफ-सफाई रखने के सख्त हिदायत दी है, इसके साथ ही लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मांस एवं मछली विक्रय करने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानों में नेट लगवाई गई जिससे कि इस पूरे क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अमले के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।