निर्देश : भारी वर्षा की दृष्टिगत अधिकारी कर्मचारी अलर्ट रहें

निर्देश : भारी वर्षा की दृष्टिगत अधिकारी कर्मचारी अलर्ट रहें

– कलेक्टर एवं एसपी ने सेठानी घाट एवं शहर के निचले इलाकों का किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। लगातार भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट रहें। कोई भी अधिकारी मुख्यालय से बाहर न जाए। आपदा प्रबंधन से संबंधित सौंप गए दायित्वों पूरी तत्परता से क्रियान्वयन करें। मां नर्मदा तट के ग्रामों में तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की मुनादी कराएं। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने राजस्व, नगरपालिका, जनपद, होमगार्ड एवं अन्य आपदा प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

शुक्रवार को कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने लगातार भारी वर्षा एवं तवा बांध से पानी छोड़े जाने के दृष्टिगत नर्मदापुरम नगर के सेठानी घाट एवं अन्य ग्वालटोली, संजय नगर आदि निचले इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने एसपीएम स्थित राहत पुनर्वास केंद्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए की चिन्हित राहत पुनर्वास केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहें। आवश्यकता पडऩे पर निचले इलाकों से लोगों को इन केंद्रों में शिफ्ट किया जाए। निचले इलाकों के रहवासियों को सतर्क करने के लिए मुनादी भी की जाए। होमगार्ड एवं एसडीआरएफ का बल भी मुस्तैद रहें। उन्होंने सेठानी घाट स्थित कंट्रोल रूम एवं कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का प्रभावी क्रियान्वन करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं एसपी ने लेंडिया नाले स्थित पंप हाउस का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को तैनात करने और आवश्यकता पडऩे पर पंप का व्यवस्थित संचालन करने के निर्देश दिए ताकि शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित न हों। बता दें कि लेंडिया नाले स्थित पंप हाउस पर 100-100 हॉर्स पावर के 4 पंप और 75 -75 हॉर्स पावर के 4 पंप इस प्रकार कुल 8 पंप सक्रिय हैं। जिनके जल प्रवाहित करने की क्षमता 420 क्यूबिक मीटर प्रति सैकंड है। जिससे भारी वर्षा के दौरान शहर का जलस्तर 954 फिट होने की स्थिति में सतरस्ता चौक, हलवाई चौक, जिला चिकित्सालय सहित अन्य प्रमुख स्थानों से होकर आने वाली पानी को नर्मदा में प्रभावित किया जाएगा। जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, एसडीओपी पराग सैनी, नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान, नगरपालिका से प्रशांत जैन, प्रतिमा बेल्लिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में सुचारू है

कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कार्यालय नर्मदापुरम में बाढ़ कंट्रोल रूम सुचारू रूप से संचालित हैं। जिसका दूरभाष क्रमांक 07574251292 हैं। कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है, जिसके लिए तीन शिफ्ट में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!