4 जनवरी से होगा गांधी मैदान पर इंटरडिस्ट्रिक्ट और ऑल इंडिया हॉकी का मुकाबला

4 जनवरी से होगा गांधी मैदान पर इंटरडिस्ट्रिक्ट और ऑल इंडिया हॉकी का मुकाबला

  • – देश और प्रदेश की नामी टीमें खेलने आ रही हैं
  • – डीएचए ने आज मीडिया को दी समस्त जानकारी

इटारसी। अखिल भारतीय महात्मा गांधी कप हॉकी प्रतियोगिता और अंतरजिला हॉकी प्रतियोगिता 4 जनवरी से गांधी मैदान पर प्रारंभ होगी। इन प्रतियोगिताओं में करीब 42 टीमें शामिल होंगी। इनमें 25 इंटरडिस्ट्रिक्ट और 17 टीमें नेशनल प्रतियोगिता की रहेंगी। राज्य स्तर की प्रतियोगिता का फाइनल 9 जनवरी को और नेशनल का फाइनल 14 जनवरी को होगा। राज्य स्तर के प्रतिदिन चार मैच खेले जाएंगे। इन प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है और सीनियर खिलाडिय़ों के मार्गदर्शन में हमारी युवा टीम मैदान तैयार कर रही है। हम 3 जनवरी तक इन प्रतियोगिताओं के लिए मैदान तैयार कर लेंगेे।

अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार एलकेजी ग्रुप की ओर से 71 हजार और ट्रॉफी तथा द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपए एवं ट्रॉफी शुभालय ग्रीन सिटी की ओर से दिये जाएंगे। यह जानकारी आज यहां वर्धमान स्कूल के सभागार में जिला हॉकी संघ ने एक पत्रकार वार्ता में दी।

इस अवसर पर डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, रविन्द्र जोशी, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी, सचिव कन्हैया गुरयानी, आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल चौरे, दीप सिंह ठाकुर, हिमांशु बाबू अग्रवाल, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, गिडियन अल्फ्रेड, अमनकीत सिंघ भाटिया, मयंक जेम्स, नंदकिशोर, रमाकांत कौल, अजय अल्बर्ट, निशांत अगस्टीन, राजेश पंडित, सौरभ दास सहित अनेक युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।

इंटर डिस्ट्रिक्ट की टीमें

जबलपुर, ग्वालियर, हरदा, बालाघाट, रायसेन, शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, टीकमगढ़, रतलाम, उमरिया, सिवनी, अनूपपुर, शाजापुर, बैतूल, सागर, इंदौर, दमोह, नरसिंहपुर, देवास, गुना, मंदसौर, नीमच, भोपाल और होशंगाबाद।

ऑल इंडिया की टीमें

करनाल हरियाणा, एफजीआई पूना, केनरा बैंक बैंगलोर, सैफई, सीआर मुंबई, सुंदरगढ़, राउरकेला, बनारस, उत्तरप्रदेश पुलिस और एफसीआई गोरखपुर।

इनका कहना है…

इस वर्ष स्टेट और ऑल इंडिया एक साथ है। यह बड़ा इवेंट है। राज्य स्तर की टीमों को नेशनल टीमों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा, इससे हमारे युवाओं को फायदा होगा। इस बार दो फाइनल मैच होंगे।

प्रशांत जैन, अध्यक्ष हॉकी होशंगाबाद

हम डीएचए के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं और शहर के हॉकी प्रेमियों को एक अच्छी प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। नये चेहरों को काम की जिम्मेदारी से काम आसान होगा, यह शहर का टूर्नामेंट है, मीडिया सहित खेलप्रेमियों का सहयोग भी अपेक्षित है।

राहुल चौरे, अध्यक्ष आयोजन समिति

हम लगातार मैदान पर एस्ट्रोटर्फ के प्रयास करते रहे हैं, समस्त औचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं, टेंडर होना है, इसके बाद उम्मीद करते हैं कि जल्द ही गांधी मैदान पर इसके लिए काम प्रारंभ होगा।

शिरीष कोठारी, कार्यकारी अध्यक्ष डीएचए

इस वर्ष हमने एकेडमी की टीमों का आमंत्रित करने को प्राथमिकता दी है, युवा खिलाडिय़ों का खेल देखने को मिलेगा, हमारे नगर के खिलाडिय़ों को भी इससे फायदा होगा।

कन्हैया गुरयानी, सचिव डीएचए

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!