इटारसी। नागपुर रेल मण्डल (Nagpur Railway Division) क्षेत्र में गत दिवस से हुई भारी वर्षा के कारण आज 15 जुलाई 2022 को इटारसी-आमला रेलखंड (Itarsi-Amla Railway Section) पर केसला-ताकू (Kesla-Taku) के मध्य किमी संख्या 762/18-20 पर रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर जल भराव होने के चलते इस खंड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
रेल प्रशासन (Rail Administration) द्वारा ट्रैक ( Track) सुधार के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया गया। रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 जुलाई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन (Originating Station) से चलकर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एक्स्प्रेस (New Delhi-Visakhapatnam Express) एवं 12616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस (New Delhi-Chennai GT Express) को इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) से परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-बडनेरा-वर्धा-बल्लारशाह (Via Khandwa-Badnera-Wardha-Ballarshah)होकर चलाया गया।
इटारसी-नागपुर रेल मार्ग (Itarsi-Nagpur Rail Route) से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22692 हजरत निजामुद्दीन-बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस (Hazrat Nizamuddin-Bengaluru Rajdhani Express), 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (Danapur-Secunderabad Express), 12622 नई दिल्ली- चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (New Delhi- Chennai Central Express), 16094 लखनऊ-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (Lucknow-Chennai Central Express), 12722 हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस (Hazrat Nizamuddin-Hyderabad Dakshin Express), 22673 भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस (Bhagat Ki Kothi-Mannargudi Express), 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (Yesvantpur-Lucknow Express) को भोपाल मंडल (Bhopal Division) के विभिन्न स्टेशनों पर रेगुलेट (Regulate) (रोक-रोक) कर इटारसी-आमला रेल खण्ड पर अप लाइन (Up Line) से चलाया गया। डाउन लाइन ट्रैक (Down Line Track) पर 12.05 बजे से कॉशन आर्डर (Caution Order) के साथ यातायात चालू किया गया। गाड़ी संख्या 01317/01318 आमला-इटारसी-आमला मेमू स्पेशल (Amla-Itarsi-Amla MEMU Special) दोनों दिशाओं में निरस्त की गई। मण्डल रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर पर्याप्त खान पान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।